एक नयापन,
जीवन में लेकर जो तुम आई हो.
मेरे सागर के खाड़ेपन को,
हर पल में हरती हो.
मेरे अंबर के सूनेपन पे,
तुम चाँद सी जब खिली हो ,
फिर जीवन में मेरे क्या कमी है.
परमीत सिंह धुरंधर
एक नयापन,
जीवन में लेकर जो तुम आई हो.
मेरे सागर के खाड़ेपन को,
हर पल में हरती हो.
मेरे अंबर के सूनेपन पे,
तुम चाँद सी जब खिली हो ,
फिर जीवन में मेरे क्या कमी है.
परमीत सिंह धुरंधर