रिश्ते अगर झूठे हों,
तो उनको सींचना ज्यादा होता है.
धागे अगर कच्चे हों,
तो सहेजना ज्यादा होता है
ये नए लोगो की मोहब्बत,
इसमें रातों को, मिलना
कुछ ज्यादा होता है.
गहरी न हो जड़ें तो,
वृक्षों का टूटना ज्यादा होता है.
ये नए लोगो की मोहब्बत,
इसमें रातों को, मिलना
कुछ ज्यादा होता है.
पत्र सीमा से किसी फौजी का लेकर,
डाकिया घर तक लाता है.
उसे बिना खोले ही कोई,
काफी देर तक चूमता है.
ये नए लोगो की मोहब्बत,
इसमें ओठों और जिस्म का,
मिलना – मिलना, ज्यादा होता है.
ये नए लोगो की मोहब्बत,
इसमें रातों को, मिलना
कुछ ज्यादा होता है.
परमीत सिंह धुरंधर