तो मेरा बोलना तो बनता है


तेरा मुस्कुराना बनता है,
तो मेरा भी मुस्कुराना बनता है.
जब भी चर्चा होगी हुस्न (उनपे) पे,
तो मेरा बोलना तो बनता है.
इस कदर लूटें हैं तेरी मोहब्बत में,
की तुझे बेवफा कहना तो बनता है.
उनको एक ही गम है,
की हम अब भी जिन्दा हैं शहर में.
तो दुप्पटे में उनका,
यूँ मुखड़ा छुपाना तो बनता है.

This is dedicated to Indian actor Raajkumar for his famous dialogues.

परमीत सिंह धुरंधर

Leave a comment