भोले – भाले खत्री


मेरे सैयाँ छैल – छबीले,
दिखाते हैं खूब रोआब।
जब चाहे पकड़ लेते हैं,
मेरी पतली कमर,
चाहे धुप हो या हो छावँ।
मेरे सैयाँ बड़े सजीले,
रखते हैं खूब ध्यान।
थक जाऊं थोड़ा भी,
तो दबा देते है पैर – हाथ.
मेरे सैयाँ खूब नखरीले,
तुनक जाते हैं हर एक बात.
मैं पकाऊं मछली,
तो मांगते हैं वो मांस।
मेरे सैयाँ भोले – भाले,
खत्री उनका नाम.
खोल नहीं पाते,
एक बटन चोली का,
मेरी कैसी फूटी किस्मत राम.

 

परमीत सिंह धुरंधर

Leave a comment