बहती रहूँ यूँ ही


दरिया – दरिया इश्क़ करूँ मैं,
सागर-सागर प्रीत रे.
तू जो रहे हर किनारे पे मेरे,
बहती रहूँ यूँ ही, मैं, सदा – नित रे.
मेरी लहरें, मेरी हो कर भी,
रहती हैं सदा तेरी चाह में.
जल सी ठंठी हो कर भी मैं,
सुलगती रहती हूँ तेरी आस में.
तू जो मेरी लहरों पे ही हर कंकड़ मारे,
बहती रहूँ यूँ ही, मैं, सदा – नित रे.
दरिया – दरिया इश्क़ करूँ मैं,
सागर-सागर प्रीत रे.
तू जो रहे हर किनारे पे मेरे,
बहती रहूँ यूँ ही, मैं, सदा – नित रे.

 

परमीत सिंह धुरंधर

Leave a comment