तेरा शौक ही तेरा इश्क है
नादाँ हैं वो, जिन्हे हुश्न से इश्क है.
Rifle Singh Dhurandhar
तेरा शौक ही तेरा इश्क है
नादाँ हैं वो, जिन्हे हुश्न से इश्क है.
Rifle Singh Dhurandhar
हे गोरी तेरी पतली कमर पे अब भी
रखता हूँ निशाना दिल का.
मैं टूटा हूँ फिर भी
ख्वाब टूटा नहीं है दिल का.
Rifle Singh Dhurandhar
टूटती हैं चूड़ियाँ मोहब्बत में
तकरार में, प्रहार ना कीजिये।
Rifle Singh Dhurandhar
यूँ कभी साजो की रात ठहर जाए
यूँ कभी मिलो की सफर ठहर जाए
Rifle Singh Dhurandhar
मुझे डुबाने के लिए ज़माने ने जब भी मशक्कत की
मैं उसकी लहरों पे और उभरा हूँ.
परमीत सिंह धुरंधर
मेरा इश्क़ समंदर है
और वो किनारा ढूंढती हैं.
Parmit Singh DHurandhar
ए दोस्त मोहब्बत में ये ख्वाब हमारा है
तू चाँद बने उस अम्बर का, जिसपे मेरा सितारा है.
परमीत सिंह धुरंधर
इश्क़ में लड़कियाँ नहीं रोती
जो गुजर गयी जिंदगी, वो लौट के नहीं आती.
Girls don’t cry in love
The life that has passed does not come back.
परमीत सिंह धुरंधर
समंदर नहीं संभाल सका, वो लहरें तुम्हारी क्या होंगी?
तुम्हे छू कर, तोड़ कर, वो मुड़ जाएंगी।
The sea could not handle even if they originated from the sea. How can you expect anything then?
These waves will return after finishing their jobs or after breaking you.
परमीत सिंह धुरंधर
हमर बलमुआ चोर ह, चोरी करे रात में
आ डाल दे ला डाका, देखे चोली जे लाल रे.
परमीत सिंह धुरंधर