मेरी गृहलक्ष्मी बिहार की


मेरी गृहलक्ष्मी बिहार की
मछली और चिकन की थाली में भी
परोसती हैं चोखा, चटनी और खिचड़ी।

मेरी गृहलक्ष्मी बिहार की
दही -चिउरा पे खिलाती है
पापड, अदौरी – तिलोड़ी।

मेरी गृहलक्ष्मी बिहार की
दोपहर के खाने में ऑफिस में
भेज देतीं है
सतुआ, आचार और हरी मिर्ची।

परमीत सिंह धुरंधर

Leave a comment