हम छपरहिया
जैसे घूमे हैं पहिया
अरे, दुनिया घुमा दें.
अरे तीखें नैनों वाली
चोली की लाली
अरे हम चाहें तो
आँखों का सुरमा चुरा लें.
यूँ तो भोले -भाले
हैं हम सीधे -सादे
आ जाएँ खुद पे
तो बिजली गिरा दें.
Rifle Singh Dhurandhar
हम छपरहिया
जैसे घूमे हैं पहिया
अरे, दुनिया घुमा दें.
अरे तीखें नैनों वाली
चोली की लाली
अरे हम चाहें तो
आँखों का सुरमा चुरा लें.
यूँ तो भोले -भाले
हैं हम सीधे -सादे
आ जाएँ खुद पे
तो बिजली गिरा दें.
Rifle Singh Dhurandhar